हिमाचल के छह जिलों में चार दिन खराब मौसम का अलर्ट, अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी

हिमाचल के छह जिलों में चार दिन खराब मौसम का अलर्ट, अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी

शिमला, 28 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं। राज्य के छह जिलों में आगामी एक जून तक चार दिन खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार) चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

राज्य मौसम केंद्र शिमला द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 28 मई से एक जून तक हर दिन गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 30 मई से लेकर एक जून तक अंधड़ की गति 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। विभाग ने विशेष तौर पर निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए यह चेतावनी दी है।

बंजार, कंडाघाट और बिलासपुर में तेज हवाएं, कई स्थानों पर हल्की बारिश

बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में मौसम ने रौद्र रूप दिखाया। बंजार में सर्वाधिक 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा बरठीं और कटुआला में 11-11 मिमी, कंडाघाट में 10 मिमी, बजुआरा में 9 मिमी, बंजार में 8 मिमी, टिंडर में 7 मिमी, सोलन में 6 मिमी, सियोबाग में 5 मिमी तथा शिलारू में 4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बजुआरा, कुफरी और बिलासपुर में तेज अंधड़ चला।

मौसम बुलेटिन के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में 28 मई से एक जून तक रोजाना गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। 30 मई के बाद अंधड़ की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

सोलन जिले में 30 मई को हल्के अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा 28, 29, 31 मई और एक जून को मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।

ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में पांचों दिन मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। इन जिलों में मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है।

मौसम विभाग ने किसानों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि तेज हवाओं और बिजली गिरने से फसलों को नुकसान हो सकता है। साथ ही, जनसंपत्ति, खासकर कच्चे मकानों और बिजली लाइनों को भी क्षति पहुंच सकती है। लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

दो और टीम जून को फिर बिगड़ सकता है मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी संकेत दिए हैं कि दो और तीन जून को भी मध्य और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश, बिजली गिरने और अंधड़ की संभावना बन रही है। ऐसे में लोगों को अगले एक सप्ताह तक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator