सोनीपत: हेरोइन तस्करी का आरोपी गिरफ्तार,जेल भेजा गया

सोनीपत: हेरोइन तस्करी का आरोपी गिरफ्तार,जेल भेजा गया

सोनीपत, 28 मई (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट

कुंडली ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार

किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हेरोइन बरामद कर उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया,

जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सहायक

उप निरीक्षक विक्रम पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान सोनीपत पुलिस लाइन के पास मौजूद

थे। इस दौरान उन्हें खुफिया सूचना मिली कि इंडियन कॉलोनी सोनीपत निवासी रवि हुल्लाहेड़ी मोड़ बड़वासनी पर हेरोइन बेचने की फिराक में

खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां खड़े युवक को हिरासत में

लिया।

पूछताछ

में युवक ने अपना नाम रवि बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट से संदिग्ध पदार्थ

बरामद हुआ। जांच में वह पदार्थ हेरोइन निकला। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलने पर इसका

वजन 6.61 ग्राम पाया गया। बरामद हेरोइन के आधार पर थाना सदर सोनीपत में मामला दर्ज

किया गया। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक सुनील ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में

पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator