पहलः छोटी काशी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर कायम रखने के लिए सांस्कृति समिति गठित

पहलः छोटी काशी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर कायम रखने के लिए सांस्कृति समिति गठित

मंडी, 28 मई (हि.स.)। प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर पहचान बनाए हुए छोटी काशी मंडी की समृद्ध संस्कृति को कायम रखने, इसे संरक्षित करने व इसे लगातार बनाए रखने के लिए नगर निगम मंडी ने एक अच्छी पहल की है। बुधवार को नगर निगम के महापौर वीरेंद्र शर्मा भट्ट की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के तहत काम कर रही विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक में सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया। इसमें तय हुआ कि मंडी नगर की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने व यहां की ऐतिहासिक मेले त्यौहार, आदि के संरक्षण के लिए काम करने का निर्णय लिया गया।

महपौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में निगम द्वारा शहर के हर एक छोटे से छोटे और बडे से बडे मेले, त्यौहार के आयोजन हेतु नगर निगम अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान कर रहा है इसी के साथ साथ कुछ खास मेलों और धार्मिक कार्याें जैसे की मांडव्य उत्सव, पतंग उत्सव, टारना मेला का आयोजन स्वयं निगम के द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए एक अच्छी धनराशि भी इस उद्देश्य में निगम द्वारा खर्च की जा रही है कि इन मेलों का संरक्षण हो सके, लेकिन अनेकों बार देखने में आता है कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की उपस्थिति अपेक्षा से कम रहती है जिससे न केवल संसाधनों का भी नुकसान होता है वहीं दूसरी ओर भाग लेने वाले कलाकार भी हतोत्साहित होते हैं। इसके साथ इन आयोजनों के दौरान प्रबंध व्यवस्था में कमी की शिकायतें भी निगम के पास आती है। इसलिए निगम द्वारा निर्णय लिया गया कि निगम स्तर पर एक सांस्कृतिक समिति का गठन किया जाएगा जोकि मेला/त्योहारों से संबंधित आयोजनों के साथ प्रबंध व्यवस्था, प्रचार व प्रसार आदि का कार्य भी करेगी।

बैठक में सभी उपस्थित संस्थानों ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सांस्कृतिक समिति की गर्विनिंग बॉडी में संस्थों के अध्यक्षों को स्थान दिया जाए साथ ही समिति को एक विशिष्ट संस्था के तौर पर प्रचलित अधिनियम के तहत पंजीकृत किया जाए। जिसके बाद समिति के वार्ड हाउस आदि भी तैयार किए जाएं।

बैठक में सुझाव दिया गया कि गवर्निंग बॉडी के सहयोग के लिए अन्य लोगों / संस्थाओं को भी उपसमिति बनाकर जोड़ा जाए ताकि ये उपसमितियां अपने-अपने स्तर पर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए कार्य कर सके। फिलवक्त विभिन्न संस्थआों से जुड़े विनोद बहल व अनिल शर्मा समिति के नियम कायदे तैयार करने, प्रारूप बनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों का चयन, साउंड, स्टेज आदि व्यवस्था हेतु संगीत सदन एवं संवाद युवा मंडल, धार्मिक आयोजन हेतु धर्म संघ व सर्व देव समिति, सनातन सभा, प्रचार प्रसार के लिए वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा, समन्वय हेतु सिटिजन काउसिंल, नागरिक अधिकार मंच आदि ,कोष व्यवस्था हेतु व्यापार मंडल झांकी हेतु ब्रहमकुमारी संस्थान, निरंकारी मिशन आदि को समिति में शामिल करने हेतु चर्चा की गई।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

administrator