लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। लखनऊ सचिवालय में बुधवार को बैठक के दौरान अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार का दिल का दौरा पड़ा। उन्हें फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।
एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर (एपीसी) दीपक कुमार बैठक ले रहे थे। इसमें वित्त अनुभाग 35 के अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार समेत अन्य अफसर अधिकारी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि जब बैठक चल रही थी अचानक पंकज को खासी आने लगी। पूरा शरीर पसीना-पसीना होने लगा। हालत नाजुक होने प फौरन उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। अधिकारी की मौत की खबर मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक