नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। दक्षिण जिले के संगम विहार इलाके में भाई के साथ जा रहे एक व्यक्ति को गोली मारकर 70 हजार रुपये लूटने की वारदात में शामिल नाबालिग समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपितों की पहचान अमन चौहान, हर्ष तथा उनके नाबालिग साथी के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से पिस्टल, छुरा तथा वारदात में इस्तेमाल चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं। अमन पर पहले से 13 केस दर्ज हैं।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 20 मई रात को संगम विहार में साईं चौक के समीप पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने जांच में पता चला कि घटना में महेश नामक व्यक्ति अपने भाई के साथ जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें रोका और गोली चला दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन चोरी निरोधक शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम को जांच सौंपी गई। टीम ने 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से 15 किलोमीटर के दायरे में जांच कर लाल कुआं-पुल प्रहलादपुर इलाके से अमन चौहान और हर्ष को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल उनके नाबालिग साथी को पकड़ा गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी