

मुरादाबाद, 28 मई (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने महानगर क्षेत्र में 800 वर्गमीटर में अनधिकृत निर्माण एवं अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह निर्देशन में प्राधिकरण प्रवर्तन दल द्वारा की गई।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जोन-1, सब जोन-1, थाना पाकबड़ा क्षेत्र में बिना प्राधिकरण की वैध स्वीकृति के किए गए अवैध निर्माणों के विरुद्ध वाद संख्याओं के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते द्वारा बुधवार को हाजी शहीद द्वारा टीएमयू से पहले, दिल्ली रोड पर लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विस्मिल्ला बिरयानी सेन्टर के नाम से अवैध दुकान को नियमानुसार ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हाजी शहीद द्वारा टीएमयू से पहले, दिल्ली रोड पर लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नईम टीस्टाल के नाम से अवैध दुकान को, लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अहमद बिरयानी के नाम से अवैध दुकान, दिल्ली रोड पर लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में साहिल टी स्टाल के नाम से अवैध दुकान को ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा वीर सिंह एवं राम बाबू द्वारा टीएमयू से पहले, दिल्ली रोड पर लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जुबली सोया चाप के नाम से अवैध ढाबा, भरत सिंह पुत्र द्वारा टीएमयू के पास, दिल्ली रोड पर पुराने बने ढाबे के अग्र भाग एवं साइड में टीन शेड का अवैध निर्माण, जाहिद व इमरान आदि द्वारा गाटा संख्या 1179, ग्राम पाकबड़ा, दिल्ली रोड पर लगभग 300 वर्ग मीटर भूमि पर पूर्व में बनाए गए दो कमरे, एक बरामदा एवं टीन शेड के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने जनहित में अपील की कि एमडीए समस्त नागरिकों, भू-स्वामियों एवं संपत्ति क्रय-विक्रय करने वालों से आग्रह करता है कि वे किसी भी भूखंड, प्लॉट अथवा निर्माण कार्य का क्रय-विक्रय अथवा निर्माण प्रारम्भ करने से पूर्व प्राधिकरण से अनिवार्य रूप से वैध स्वीकृति प्राप्त करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा ऐसे अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण अथवा सीलिंग की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से अमल में लाई जाएगी।
एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने आगे कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य नगर क्षेत्र में नियोजित, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित नगरीय विकास सुनिश्चित करना है। जिसके लिए नागरिकों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। प्राधिकरण द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्यवाहियां प्रभावी रूप से संचालित की जाती रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल