किरंदुल-कोत्तावालसा ट्रैक पर सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, कई पैसेंजर और मालगाड़ियां रद्द

किरंदुल-कोत्तावालसा ट्रैक पर सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, कई पैसेंजर और मालगाड़ियां रद्द

जगदलपुर, 28 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से होकर गुजरने वाली केके (किरंदुल-कोत्तावालसा) रेल लाइन के घाट सेक्शन चिमड़ीपल्ल्ली के समीप एक सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके बाद कई पैसेंजर ट्रेन और

माल गाड़ियों को रद्द कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

चिमड़ीपल्ली और टायदा रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार दोपहर 1:05 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के 37 डिब्बे सुरंग के भीतर पटरी से उतर गए। हादसे में कई डिब्बों के बड़ा नुकसान हाेने की आशंका है। इस दुर्घटना के बाद कई पैसेंजर और मालगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही विशाखापत्तनम रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन शाम 5 बजे तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका था। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है।

विशाखापत्तनम रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप के अनुसार 28 मई बुधवार को किरंदुल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18516 किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस परिवर्तित रेल लाइन कोरापुट, रायगडा, विजयनगरम होकर विशाखापटनम के लिए रवाना की गई है। जबकि 29 मई गुरुवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर रद्द रहेगी। 29 मई को किरंदुल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58502 किरंदुल – विशाखापत्तनम पैसेंजर भी रद्द रहेगी। इसी तरह 28 मई बुधवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापत्तनम में रद्द की गई है। उन्होंने इस घटना के बाद यात्री ट्रेनो का संचालन रद्द होने से खेद व्यक्त किया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे