स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज ने बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया

लखनऊ, 28 मई (हि.स.)। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों के लिए एक भव्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन अंतिम वर्ष के छात्रों की यात्रा का एक मार्मिक उत्सव था, जिसमें यादगार पल, हंसी और उपलब्धियों की भावना थी।

कार्यक्रम के दौरान कई मजेदार गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका समापन मिस्टर और मिस विदाई 2025 की घोषणा से हुआ। बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र सचिन कुमार और मिस अर्चना शर्मा को इस प्रतिष्ठित खिताब के विजेता घोषित किया गया। जबकि आयुष गुप्ता और मिस अनुष्का यादव उपविजेता रहे। विदाई पार्टी अंतिम वर्ष के छात्रों की निष्ठा और मेहनत का एक उपयुक्त सम्मान था और एसएमएस के छात्रों व संकाय के बीच मजबूत बंधन का प्रमाण भी।

इस समारोह में निदेशक एसएमएस डॉ. आशीष भटनागर, महानिदेशक (तकनीकी) डॉ. भरत राज सिंह, एसोसिएट निदेशक डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पीके सिंह, डीन इंजीनियरिंग डॉ. हेमंत के सिंह, एचओडी एचएएस डॉ. अजय सिंह यादव, एचओडी सिविल इंजीनियरिंग डॉ. आशा कुलश्रेष्ठ, एचओडी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डॉ. कमलेश सिंह और अन्य सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

administrator