राजगढ़, 28 मई (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम मूंडलाबारोल में बुधवार दोपहर खेत में लगे डंडे सीधे करने की बात पर गांव के चार लोगों ने डंडे, फर्सी और टामी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया। पुलिस ने मामले में चार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मूंडलाबारोल निवासी गंगाप्रसाद (42) पुत्र जेपी राठौर ने बताया कि खेत में लगे डंडे सीधे करने की बात पर गांव का गोवर्धन धोबी, बबलू धोबी, सतीश और जगपाल धोबी गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर डंडे, फर्सी और टामी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें जितेन्द्र और मानसिंह राठौर को सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 109, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक