यमुनानगर, 29 मई (हि.स.)। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बिजली निगम के अधिकारियों से बैठक कर यमुनानगर शहर में गर्मी के मौसम में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश दिये।
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय में बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर यमुनानगर शहर में बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि उन्हें अपने यमुनानगर शहर से बहुत सी शिकायत प्राप्त हो रही थी कि जिसमें नागरिकों को बिजली विभाग से संबंधित छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे व शहर में बिजली की व्यवस्था सप्लाई भी सुचारू ढंग से नहीं आती थी, बार-बार लंबे-लंबे कट लगाए जाते हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश किया कि बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए व शहर में बिजली की व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जाए ।
जहां पर बिजली ट्रांसफार्मर व बिजली के तारों को बदलने की जरूरत हो वहां पर यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। गर्मी के मौसम में यमुनानगर शहर के नागरिकों को बिजली विभाग से सम्बंधित किसी प्रकार की भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग