कैथल, 29 मई (हि.स.)। बाइक चोरी मामले की जांच करने के पश्वात पुलिस ने आरोपी करनाल निवासी प्रवीन को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार राधा स्वामी कालोनी कैथल निवासी राहुल की शिकायत अनुसार 12 अगस्त 2024 को बस स्टैंड कैथल से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इससे पूर्व करनाल जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक पहले ही बरामद की जा चुकी है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा