हिसार : पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने विधायक आवास के समीप किया प्रदर्शन

हिसार : पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने विधायक आवास के समीप किया प्रदर्शन

भाजपा नेता के नेतृत्व में रोड जाम करके की नारेबाजी

हिसार, 29 मई (हि.स.)। हांसी के वार्ड 23 में पानी की किल्लत से गुस्साए क्षेत्रवासियों

ने विधायक विनोद भ्याना के आवास के समीप बरवाला रोड पर गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए

रोड पर जाम लगा दिया।

गुस्साए लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा मंडल प्रधान तनुज खुराना व वार्ड पार्षद आशीष उर्फ

पिंकू ने किया।

विधायक आवास के समीप सड़क जाम किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस और

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शाम तक समस्या

का समाधान किए जाने पेयजल आपूर्ति का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

हिसार चुंगी के समीप

स्थित वार्ड 23 में जनस्वास्थ्य द्वारा सप्लाई किए जाने वाला पानी नहीं आने से से नाराज

लोगों ने विधायक आवास से महज कुछ कदम की दूरी पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

लोगों ने हांसी बरवाला रोड को हिसार चुंगी के पास जाम कर दिया। जिस वजह से वहां जाम

लग गया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष तनुज खुराना

ने किया। इस दौरान लोगों ने पार्षद और जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए जमकर

नाराजगी जाहिर की।

इस दौरान मंडल प्रधान तनुज खुराना ने भी प्रदर्शन कर रहे लोगों के

साथ जनस्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस अवसर पर मंडल प्रधान तनुज खुराना ने बताया कि उन्होंने पानी संकट बारे पहले

ही विधायक से बात की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

लोगों का कहना है कि

कई दिनों से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा, जिससे लोगों को पानी को लेकर भारी परेशानी

का सामना करना पड़ रहा है।

महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। जबकि

वार्ड के अन्य हिस्सों में पानी की सप्लाई हो रही है। मजबूरन उन्हें प्रदर्शन कर सड़क जाम का सहारा लेना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

administrator