राजस्थान में अब 31 मई को होगी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट

राजस्थान में अब 31 मई को होगी मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट

जयपुर, 29 मई (हि.स.)। राजस्थान में अब 31 मई को युद्ध जैसी स्थिति का अभ्यास किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर शनिवार काे ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज की जाएगी। इससे पहले यह अभ्यास 29 मई को होना था, लेकिन ऐन वक्त पर इसे स्थगित कर दिया गया था।

गृह विभाग के अनुसार मॉक ड्रिल राज्य के सभी 41 जिलों में आयोजित की जाएगी, हालांकि प्रत्येक जिले में केवल एक स्थान पर ही यह अभ्यास किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमलों की स्थिति में आम नागरिकों और प्रशासन की तैयारियों को परखना है। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय का अभ्यास किया जाएगा। रात के समय एक तय अवधि के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा। यानी घरों, दुकानों और दफ्तरों की सभी लाइटें बंद रखी जाएंगी। इसका उद्देश्य यह समझना है कि यदि दुश्मन देश रात के समय हमला करता है, तो पूरा इलाका कैसे अंधेरे में छिपाया जा सकता है ताकि निशाना साधना मुश्किल हो।

इससे पहले सात मई को भी पूरे राजस्थान में ऐसी ही मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की गई थी। जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर और सीकर जैसे शहरों में आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास हुआ था। हालांकि इस मॉक ड्रिल में कुछ कमियां पाई गई थीं, जिसे देखते हुए अब नई तारीख पर दोबारा अभ्यास कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सात मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में मौजूद नाै आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना के इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है।

नई तारीख की घोषणा के साथ ही सिविल डिफेंस और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही गृह विभाग की ओर से सभी जिलों को मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

यह अभ्यास न केवल सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच करेगा, बल्कि आम लोगों को भी ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सजग और जागरूक करेगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित