प्रधानमंत्री ने जेपी हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्धाटन, रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़

प्रधानमंत्री ने जेपी हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्धाटन, रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़
प्रधानमत्री मोदी रोड शो के दौरान
प्रधानमंत्री के रोड शो को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ पटना की सड़को पर

पटना, 29 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम 4.30 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे , जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। गुरुवार को प्रधानमंत्री ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन तथा बिहटा हवाई अड्डा के नये सिविल एनक्लेव का शिलान्यास किया। नये टर्मिनल भवन के निर्माण से राज्य में हवाई संपर्कता सुदृढ़ होगी और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहार भाजपा कार्यालय तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उनका रोड शो करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर फूलों की बरसात की गई। रोड शो के दौरान गाड़ी के अंदर बैठकर ही प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

बैठक में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार में मंत्री, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मौजूद रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री शाम जब पटना पहुंचे, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी अगुवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। सेना के प्लेन से उतरते ही मुख्यमंत्री ने फूलों का गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवानद किया।

प्रधानमंत्री की शुक्रवार को बिक्रमगंज में जनसभा

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित जनसभा से बिहार में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें पटना जंक्शन के पास नए हार्डिंग पार्क पैसेंजर टर्मिनल का शिलान्यास भी शामिल है। हार्डिंग पार्क में 5 टर्मिनल प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इससे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ का दबाव कम होगा। पटना से खुलने और यहां समाप्त होने वाली ट्रेनों का संचालन हार्डिंग पार्क टर्मिनल से कराया जा सकेगा। इसे 95 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी