पद्म विभूषण राम बहादुर राय होंगे हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह के मुख्य वक्ता

पत्रकारिता दिवस समारोह

हरिद्वार, 29 मई (हि.स.)। प्रेस क्लब हरिद्वार, हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर एवं मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। हरिद्वार के सांसद तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में देश के मूर्धन्य पत्रकार व चिंतक पद्म भूषण राम बहादुर राय अपने विचार रखेंगे।

समारोह की अध्यक्षता जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, देव संस्कृति विवि. एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के सर्वोत्कृष्ट छात्र को स्वर्ण पदक से सम्मानित करने के साथ पत्रकार मधुकांत प्रेमी व प्रोफेसर पी.एस. चौहान स्मृति सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator