वाराणसी में दो नए कोरोना संक्रमित मिले

वाराणसी में दो नए कोरोना संक्रमित मिले

—बीएचयू के आईसीयू वार्ड में बना 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड,मरीजों के करीबी लोगों की भी सैंपलिंग

वाराणसी,29 मई (हि.स.)। जिले में गुरूवार को फिर दो नए कोरोना संक्रमित मिले। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो दिन में जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब चार हो गई है । सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। मरीजों के परिजनों की भी सैंपलिंग कराई जा रही ​है। आज मिले नए मरीजों में एक बीएचयू के हेपेटाइटिस लैब का टेक्नीशियन है। वहीं, दूसरा आरा(बिहार)का एक मरीज एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ है। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूरे देश के साथ वाराणसी में भी कोरोना के पीड़ितों की बढ़ती संख्या देख स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है।

चिकित्सा विज्ञान संस्था बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने सर सुंदरलाल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए एक वार्ड रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। 20 बेड के रिजर्व वार्ड में मास्क, सेनेटाइजर, दवा स्टॉक भी रख दिया गया है। जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच फिर से शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार कोरोना को लेकर सभी अस्पताल अलर्ट है। कोरोना से बचाव के लिए जागरूक रहने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। सर्दी खांस और बुखार के लक्षण दिखने पर जांच कराने की सलाह दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator