ऑपरेशन सिंदूर बंद न होकर उसके आयामों में हुआ बदलाव : एमएलसी

ऑपरेशन सिंदूर बंद न होकर उसके आयामों में हुआ बदलाव : एमएलसी

कानपुर, 29 मई (हि. स.)। ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है, उसके आयाम बदल गए है और ये तब तक चलता रहेगा जब तक देश से आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले समाप्त नहीं हो जाते। प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत ने एक तरफ तीन दिन में पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया। वहीं दूसरी तरफ हमारा देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। यह बातें गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी अनूप गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई के कानपुर आगमन को लेकर जिले के पदाधिकारियों मंडल प्रभारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक के दौरान कही।

एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि हमारे आकाश और सुदर्शन 4 जैसे स्वदेशी हथियारों ने विश्व को हमारी सामरिक ताकत का एहसास कराया। प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्व के बड़े हथियार निर्यातक देशों की श्रेणी में खड़ा करना चाहते है और धीरे धीरे स्वदेशी को अपना कर भारत को स्वावलंबी बनाना चाहते है।

एमएलसी अनूप गुप्ता ने कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों सुरक्षा व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था में लगाए गए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की के साथ ही संख्या की दृष्टि से प्रत्येक मंडल से वर्त निवेदन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमको नए परिवारों नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना है। अगर हम एक बूथ से भी एक नया कार्यकर्ता जोड़ लेते है तो कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध होती है।

उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत का गौरव बढ़ाया है और हम सबको अपने नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरे जोर शोर से स्वागत करना चाहिए।

बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, जितेंद्र विश्वकर्मा, आनंद मिश्रा प्रमोद, विश्वकर्मा,जनमेजय सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, रंजीता पाठक,आशा पाल, सरोज सिंह, आकाश शुक्ला, जगदीश तिवारी,रिचा सक्सेना, विनय पटेल, सुनील जायसवाल, धीरज बाल्मिकी, विजय पटेल,आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

administrator