ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला

ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला

नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 3-5 जून को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाले ग्यारहवें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, लोकसभा सदस्य विजय बघेल, विवेक ठाकुर, डॉ. शबरी बायरेड्डी, लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा महासचिव पीसी मोदी शामिल हैं।

ग्यारहवें ब्रिक्स संसदीय मंच का मुख्य विषय ‘एक अधिक समावेशी और सतत, वैश्विक शासन के निर्माण में ब्रिक्स संसदों की भूमिका’ है। ब्रिक्स देशों के अलावा आमंत्रित देशों के पीठासीन अधिकारी और संसद सदस्य भी मंच की बैठकों में भाग लेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष फोरम को ‘बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा आर्किटेक्चर के सुधार के लिए ब्रिक्स संसदों की एकजुटता’ और ‘उत्‍तरदायी और समावेशी कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए अंतर-संसदीय सहयोग’ पर संबोधित करेंगे। भारतीय प्रतिनिधि मंडल विभिन्न विषयों पर विचार साझा करेगा, जिसमें आर्थिक विकास, स्वास्थ्य, जलवायु और स्थिरता शामिल हैं।

शिखर सम्मेलन के अंत में एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लोकसभा अध्यक्ष प्रतिभागी संसदों के पीठासीन अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। यह अवसर ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा