फिरोजाबाद, 29 मई (हि.स.)। थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने वृहस्पतिवार को ऑनलाइन ठगी का शिकार पीड़ित के चार लाख तेईस हजार दो सौ दस रूपये की धनराशी वापस दिलाई है। पैसे वापस पाकर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान आई है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गंगा नगर निवासी शिवलाल पुत्र गंगादीन के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुल 18 लाख 61 हजार 700 रूपयों की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाना साइबर अपराध पर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
इस प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने समयबद्ध प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंकों व नोडल अधिकारियों को पत्राचार किया गया। जिसके क्रम में पीड़ित की धनराशि 4,23,210 रुपये सकुशल वापस कराए गए।
पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं थाना साइबर अपराध पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया गया है।
रुपये वापसी कराने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल थाना साइबर अपराध आदि है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़