जम्मू, 30 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और जम्मू पूर्व से विधायक युद्धवीर सेठी और मढ़ से विधायक सुरिंदर भगत ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार लगाया।
इस कार्यक्रम में जम्मू और उसके आसपास के इलाकों से कई प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करने और लंबे समय से लंबित नागरिक और प्रशासनिक मुद्दों के निवारण की मांग की।
जनता दरबार में जम्मू शहर और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल आए, जिनमें फलाया मंडयाल, नरवाल, सिधरा, बजालता, पटयाली चक, बुधू चक, बलवाल, त्रिकुटा नगर आदि शामिल थे। इन इलाकों के लोग अपनी लंबे समय से लंबित नागरिक और प्रशासनिक शिकायतों को व्यक्त करने और अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद के माध्यम से निवारण की मांग करने के लिए आगे आए।
इस अवसर पर स्कूल के जीर्णोद्धार, क्षतिग्रस्त गलियों और नालियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम की स्थापना और उचित संचालन तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में सुधार से संबंधित मुद्दे थे। राजस्व विभाग से संबंधित मामले, जैसे भूमि दाखिल खारिज में देरी, भी सामने आए। युद्धवीर सेठी और सुरिंदर भगत ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को धैर्यपूर्वक सुना। कई मामलों में नेताओं ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क करके, लिखित निर्देश जारी करके और तत्काल कार्रवाई का निर्देश देकर मौके पर ही जवाब दिया।
कार्यक्रम के दौरान ही कई शिकायतों का समाधान किया गया, जिससे उत्तरदायी शासन में जनता का विश्वास मजबूत हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए युद्धवीर सेठी ने निस्वार्थ सेवा के भाजपा के मार्गदर्शक सिद्धांत की पुष्टि की। उन्होंने कहा भाजपा हर व्यक्ति, खासकर वंचितों और वंचितों के कल्याण के लिए काम करने में विश्वास रखती है। भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ एक राजनीतिक प्रतिनिधि नहीं है, बल्कि जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध एक संस्था है। ये शिकायत निवारण शिविर मोदी सरकार के समग्र विकास के बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा हैं, जहां हर नागरिक की समस्या को स्वीकार किया जाता है और उस पर तेजी से कार्रवाई की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता