कुलगाम , 30 मई (हि.स.)। पुलिस स्टेशन कैमोह से एक पुलिस दल ने खुदवानी बाईपास पर नाका चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया जिसका नाम आकाश मंजूर पुत्र मंजूर अहमद गनी निवासी गुरी, बिजभरा था। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1.547 किलोग्राम चरस जैसे प्रतिबंधित पदार्थ और मादक पदार्थ से संबंधित 2000/- रुपये की नकदी बरामद की गई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन कैमोह में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 38/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियाें का कहना है कि यह उल्लेख करना उचित है कि ऐसे ड्रग तस्कर समाज में ड्रग्स फैलाकर आम लोगों खासकर युवा पीढ़ी के जीवन को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। आम जनता से एक बार फिर अनुरोध है कि वे जिले में ड्रग के खतरे के खिलाफ अभियान में कुलगाम पुलिस का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता