राजगढ़, 30 मई (हि.स.)। सारंगपुर के अमलारोड़ गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को 21 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की शुरुआत हुई, 5 जून गंगादशमी पर्व पर मंदिर में हनुमानजी और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा हेमाद्री स्नान और मंडप प्रवेश के साथ हुई। 21 कुंडीय महायज्ञ में 108 यजमान विश्व कल्याण के लिए वैदिक मंत्रों के साथ आहुति देंगे।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान पटेल देवीलाल नागर रहेंगे। महायज्ञ के साथ सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होगा, जिसका वाचन पं.मनोज नागर दोपहर 12 से 3 बजे तक करेंगे। नवनिर्मित हनुमान मंदिर में 5 जून गंगादशमी के शुभ अवसर पर हनुमानजी और शिव परिवार की प्र्राणप्रतिष्ठा होगी। सात दिवसीय कार्यक्रम में यज्ञ के अलावा श्रीराम कथा, भजन, प्रवचन और महाप्रसादी का आयोजन होगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक