सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 10 पर लावारिश अवस्था में मिले तीन बच्चे

सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 10 पर लावारिश अवस्था में मिले तीन बच्चे

कानपुर, 30 मई (हि.स.)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर लावारिस अवस्था में तीन मासूम बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने जब बच्चों से उनके माता-पिता के बारे में पूछा तो वह कुछ भी बता नहीं सके। इसके बाद तीनों मासूमों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।

जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अक्सर यात्रियों का सामान छूट जाने, बच्चों के गुम हो जाने, चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हाईटेक कैमरों के साथ-साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को एक यात्री द्वारा पीआरबी 112 पर सूचना दी गई कि प्लेटफार्म नंबर 10 पर नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र तीन साल, ढाई साल और एक साल लावारिस हालत में रो रहे हैं।

जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहे है। उनकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों नाबालिग बच्चों को अपने सुपुर्दगी मे लेकर समस्त प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया पर बच्चों के माता-पिता की खोजबीन करी। साथ ही प्लेटफार्म पर मौजूद समस्त यात्रियों से बच्चों के बारे में पूछताछ भी किया गया।

इसके बाद आरपीएफ पोस्ट पर बने मेरी सहेली में आरपीएफ महिला आरक्षी सपना की सुपुर्दगी में बच्चों को बैठाया गया। जरिए उचित माध्यम चाईल्ड लाईन कानपुर नगर को सूचना दी गई। बच्चों को चाईल्ड लाईन के सदस्य गौरव सचान, महिला सूची अवस्थी के सुपुर्द किया गया। बच्चों के परिजनों के सम्बन्ध में चाईल्ड लाईन कानपुर नगर द्वारा जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

administrator