जींद में जिम संचालक के घर एनआईए का छापा

जींद, 31 मई (हि.स.)। जींद में एनआईए की टीम ने एक जिम संचालक के यहां छापेमारी की है। शनिवार सुबह पांच बजे टीम जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी तक इस रेड के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि जिम संचालक की तरफ से एक सस्पेक्ट बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए थे, इसलिए इसकी जांच के लिए ही टीम पहुंची है।

शनिवार सुबह पांच बजे के करीब एनआईए की टीम जींद के सेक्टर आठ में जिम संचालक की कोठी पर पहुंची। घर के सदस्यों को अंदर ही रहने के लिए कहा गया। जबकि मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जिम संचालक से पूछताछ शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि जिम संचालक ने अपने बैंक अकाउंट से किसी सस्पेक्ट बैंक खाते में रूपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि जिम संचालक ने भी अपने किसी जान-पहचान वाले के कहने पर ये रूपये ट्रांसफर किए हैं।

जिस बैंक खाते में ये रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उस पर एनआईए की नजर थी। जैसे ही खाते में पेमेंट ट्रांसफर हुई, तभी टीम ने ट्रांसफर करने वाले को ट्रेस किया और सुबह उसके घर दस्तक दे दी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

administrator