जिला अध्यक्ष ने एक पेड़-एक परिवार मुहिम के तहत किया पौधारोपण
हिसार, 31 मई (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि भारतीय
संस्कृति में पेड़ को मां के समान माना जाता है। जैसे मां हमारा पोषण करती हैं, वैसे
ही पौधे भी हमें पोषण प्रदान करते हैं। हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम पेड़-पौधों
की उसी तरह सेवा करें, जैसे हम अपनी माता-पिता की करते हैं। डॉ. आशा खेदड़ शनिवार काे अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़-एक परिवार मुहिम के तहत पौधारोपण
करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय
प्रभुवाला में आशा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक पेड़-एक परिवार के नाम अभियान की शुरुआत
करते हुए अंजीर, आंवला एवं अर्जुन आदि औषधीय पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि केवल पौधे
लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल भी जरूरी है। पौधों की जड़ों में नियमित
रूप से खाद-पानी आदि दिया जाना चाहिए और उसकी सुरक्षा के लिए भी बेहतर प्रबंध होना
चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सामाजिक
रूप से भी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करती है। इसी के चलते पौधारोपण, रक्तदान, सफाई
जैसे अन्य सामाजिक अभियानों में भी पार्टी सदैव अग्रणी रहती है। उन्होंने मौके पर उपस्थित
पार्टीजनों व अन्य ग्रामीणों से अपील की कि पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक
पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन
रवींद्र मलिक, गांव के सरपंच अनिल कुमार, आशा फाउंडेशन की पूरी टीम, भाजपा सोशल मीडिया
प्रभारी अमर पातड़, रविन्द्र मलिक, नरेश धत्तरवाल, सूबेसिंह धत्तरवाल, सुमित लितानी,
मा. बिरेन्द्र बिठमड़ा बीडीसी मैंबर, ङाॅ. मोनिका, हरपाल लितानी, कविता, राधा, मीनाक्षी,
भीम सेन, ईश्वर खैरी, दयानंद डुल्ट, अमरजीत भादू
सरपंच, विजयपाल बेदी, मीना शर्मा, मनबीर पूनिया, विनोद कुमार, आरजू, मोहन लाल,
संजीव कुमार, कविता देवी, राधा रानी, अंजू रानी, मनोज कुमार व नरेन्द्र रंगा सहित अनेक
ग्रामीण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर