झज्जर, 31 मई (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस ने पार्ट टाइम जॉब और कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर फ्रॉड के जरिए एक युवक से 17 लाख रुपये ठगने के मामले में एक और आरोपी को शनिवार काे गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
साइबर क्राइम थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने शनिवार को बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को अपने साथ 17 लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया था कि गत 20 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर पार्ट टाइम जॉब के लिए व्हाट्सएप मैसेज आया था। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया और कम समय में ज्यादा लाभ देने का लालच देकर साइबर अपराध की मदद से उसके 17 लाख रुपये ठग लिए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने राजस्थान के निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले आरोपी अमित को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान मनीष का नाम सामने आया। अब पुलिस ने मनीष को भी पकड़ लिया है। वह भी राजस्थान का निवासी है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें झज्जर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज