यमुनानगर: कागज कतरन से भरे ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान

यमुनानगर: कागज कतरन से भरे ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसान

यमुनानगर, 31 मई (हि.स.)। तेजली खेल रोड पर कर्ण रिसॉर्ट के नजदीक बिजली की तारों से चिंगारी निकलने से कागज की कतरन (स्क्रैप) से भरे ट्रक में आग लग गई। इसमें लाखों रूपये का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम सहित दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सचिन ट्रेड के मालिक सचिन ओबेरॉय ने शनिवार को बताया कि आज दोपहर बाद हमारा एक ट्रक तेजली खेल मैदान की तरफ से कागजों की कतरन से भरा हुआ आ रहा था जब वह कर्ण पैलेस के नजदीक पहुंचा तो एक अन्य वाहन ने उसे ओवरटेक किया। जिसके चलते वहां लगे बिजली के खंभे की तारों से शॉर्ट सर्किट हो गया और उसकी चिंगारी से कागजों में आग लग गई। जिसके जलते ड्राइवर की सूझबूझ से तुरंत ही ट्रक को खुले मैदान में ले जाकर छोड़ दिया गया और चालक तुरंत ट्रक से बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। थोड़ी ही देर में कागज की कतरनों सहित ट्रक में भी भयंकर आग लग गई। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। समान और ट्रक का लगभग सात लाख रुपये के करीब का नुकसान हुआ है।

दमकल विभाग के कर्मचारी विपिन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। कोई जाने नुकसान नहीं हुआ और जेसीबी की मदद से ट्रक को खाली कर लिया गया। जिसमें लाखों रुपये के समान का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

administrator