जम्मू, 31 मई (हि.स.)। दस एफआईआर में शामिल हिस्ट्रीशीटर सरकारी स्कूल शिक्षक, जिसे क्राइम ब्रांच ने एक मामले में गिरफ्तार किया था को पंद्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और तदनुसार जेल भेज दिया गया है।
सीबी ने निलंबित शिक्षक जमील अंजुम पुत्र नसीर अहमद निवासी उस्ताद मोहल्ला जम्मू को राशिद मन्हास पुत्र साजिद खान निवासी गुज्जर नगर जम्मू की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज होने और साबित होने के बाद गिरफ्तार किया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्ति ने शिकायतकर्ता और उसकी बहन को सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने उससे 10 लाख रुपये नकद और 5.0 लाख रुपये का सोना ठगा। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति आदेश तैयार किए और शिकायतकर्ता और उसकी बहन को मुहैया कराए।
एसएसपी क्राइम जम्मू बेनाम तोष द्वारा निष्पक्ष जांच के लिए डिप्टी एसपी की अध्यक्षता में उच्च पेशेवर पुलिस अधिकारियों से युक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की गहराई से जांच कर रहा है ताकि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में शामिल पूरे रैकेट का पता लगाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह