प्रयागराज, 31 मई (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने जीरो रोड परिवहन बस अड्डे से दो बस शंकरगढ़ एवं एक बस चाकघाट के लिए 42 सीटर की कुल तीन नई बसों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों के चलने से जनता के आवागमन की समस्या दूर होगी।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शंकरगढ़ और चाकघाट के आवागमन के लिए क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लाेगाें की मांग थी कि इन सड़क मार्ग पर अतिरिक्त बस चलाई जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को चाकघाट और शंकरगढ़ जाने के लिए घूम कर जाना पड़ता था। लेकिन अब इन बसाें के संचालन से व्यापारी एवं आम जनता के आवागमन की परेशानी दूर होगी।
महापौर ने बताया कि क्षेत्र के व्यापारियों के आवागमन की समस्या को लेकर जब उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होंने नई बसों के संचालन के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराई। जिसके लिए आभार प्रकट करता हूं।
इस अवसर पर चाकघाट परिवहन निगम के क्षेत्र प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह, जीरो रोड के सहायक क्षेत्र प्रबंधक अरविंद मिश्रा, सहायक क्षेत्र प्रबंधक वित्त अश्वनी कुमार, केंद्र प्रभारी माधुरी तिवारी, वरिष्ठ लिपिक सामिया एवं अवध लाल यादव, भाजपा नेता रवि शुक्ला, राजेश केसरवानी एवं बस अड्डे के चालक परिचालक एवं क्षेत्र के व्यापारी उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र