सी.बी.आई. ने शुरू की विमल नेगी प्रकरण की गहराई से जांच, शिमला पुलिस से लिया जा रहा रिकार्ड

सी.बी.आई. ने शुरू की विमल नेगी प्रकरण की गहराई से जांच, शिमला पुलिस से लिया जा रहा रिकार्ड

शिमला, 31 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता रहे विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अब सी.बी.आई. ने तेजी से जांच शुरू कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला सी.बी.आई. को सौंपे जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी की टीम ने शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) द्वारा तैयार किया गया पूरा रिकार्ड कब्जे में लेना शुरू कर दिया है।

शनिवार को सी.बी.आई. की टीम एस.पी. कार्यालय पहुंची और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह व डी.एस.पी. शक्ति सिंह की उपस्थिति में एस.आई.टी. द्वारा एकत्रित दस्तावेजों की गहनता से जांच शुरू की। टीम ने दस्तावेजों की प्रतियां बनाकर सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू की है, जिससे कार्य में समय लग रहा है। माना जा रहा है कि रविवार तक सारा रिकार्ड सी.बी.आई. अपने कब्जे में ले लेगी।

इससे पहले शुक्रवार को सी.बी.आई. की टीम न्यू शिमला पुलिस थाना से भी कुछ अहम दस्तावेज अपने पास ले चुकी है। एस.आई.टी. द्वारा यह रिकार्ड अब तक सुरक्षित रखा गया था, जिसे अदालत के निर्देशों के बाद सी.बी.आई. को सौंपा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार सी.बी.आई. की टीम एच.आर.टी.सी. की टैक्सी से सुबह करीब 11 बजे एस.पी. ऑफिस पहुंची और सीधे रिकॉर्ड की पड़ताल में जुट गई। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शिमला पुलिस को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से रोक दिया गया था और इसके बाद ही जांच का जिम्मा सी.बी.आई. को सौंपा गया।

सी.बी.आई. अब इस मामले से जुड़े पावर कारपोरेशन के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और निदेशक से भी पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही, विमल नेगी के परिजनों से भी फीडबैक लिया जाएगा। सी.बी.आई. फोरेंसिक जांच में भेजे गए मोबाइल फोन, डायरियां और अन्य जरूरी दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया में है।

इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए शिमला के कार्यकारी एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि सी.बी.आई. की टीम ने एस.पी. कार्यालय पहुंचकर दस्तावेज लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड बहुत अधिक है, इसलिए इसे चरणबद्ध तरीके से लिया जा रहा है और उम्मीद है कि रविवार तक सारा रिकॉर्ड सी.बी.आई. को सौंप दिया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator