गुरुग्राम: मेयर ने एक पौधा मां के नाम लगाकर शुरू किया अभियान

गुरुग्राम, 1 जून (हि.स.)। स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता समारोह में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मेयर राजरानी मल्होत्रा व उनके पति तिलकराज मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरणविद् वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एक्सपर्ट अनिल गंडास, सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने शिरकत की। संगठन के संरक्षक बनवारी लाल सैनी व सुमेर सिंह तंवर, चेयरमैन कश्मीर सिंह, इंपीरिया एस्फेरा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रिंकी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से इंपीरिया एस्फेरा रेजीडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड-9 पार्षद अवनीश राघव, वार्ड-10 पार्षद महावीर यादव ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अतिथियों को संस्था की ओर से एक पौधा और बीज बम प्रदान किए गए, ताकि पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में सबके सांझा प्रयास हों। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष शिवा शंकर मौर्या, सलाहकार हितेश सैनी, स्वास्तिक रसोई के अध्यक्ष अभिषेक सैनी, मनोज सरहौल, प्रदीप सरहौल व यश सैनी समेत कई सदस्यों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान मेयर राजरानी मल्होत्रा ने एक पौधा मां के नाम लगाकर स्वास्तिक फाउंडेशन के पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में स्वास्तिक फाउंडेशन का काम सराहनीय है। शहर की सडक़ों के बीच डिवाइडर पर संस्था के सदस्य काफी समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी स्वास्तिक फाउंडेशन नगर निगम, प्रशासन और सरकार के साथ कड़ी बनकर ऐसे ही काम करती रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

administrator