लखनऊ, 01 जून(हि.स.)। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा कि अपने लोग जज हो जाये, वकील हो जाये, किसी भी बड़े पोस्ट पर हो, परन्तु अपने लोगों के साथ भेदभाव खत्म नहीं होता है। अपने लोगों के साथ छूआछूत समाप्त नहीं होता है।
अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि इतने भेदभाव के दौर में आरक्षण के कारण ही अपने लोग एवं अपनी उप जातियां मुख्य धारा में आ सकी है। आरक्षण का यह महत्व सभी को समझना चाहिए। इसी के कारण रोजी रोजगार मिला है, नहीं तो भूखे रहना पड़ता।
उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा भी आयेगा, हम अपने महापुरूषों का नाम भी नहीं ले पायेगें। हम सभी जब एक ही परिवार के है तो हमें अपने लोगों में भाईचारा लाना चाहिए। यह वह प्रदेश है, जहां लोग धर्म का झंडा ले कर घूमते हैं। इसी प्रदेश में एक मां जमीन पर बच्चे को जन्म देती है, ये कैसी धर्म की रक्षा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र