देवरिया में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

देवरिया, 03 जून (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के खोराराम गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार की देर रात एक व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

सदर कोतवाली के खोराराम निवासी विजय यादव (50) खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली विजय यादव के पेट व पैर में लगी। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि विजय की पत्नी बिंदु देवी की तहरीर पर पुलिस ने बजरंगी विश्वकर्मा, विपुल विश्वकर्मा, मानस मिश्रा व अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

administrator