295.5 ग्राम हेरोइन समेत दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

295.5 ग्राम हेरोइन समेत दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 04 जून (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल 2 शातिर ड्रग्स तस्करों को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर आज सुबह वशिष्ठ पुलिस की टीम द्वारा ओसी इंस्पेक्टर कपिल पाठक के नेतृत्व में लालमाटी, एनएच-27 पर नाका चेकिंग चलाया गया।

शिलांग की ओर से गुवाहाटी की और जा रहे एक ट्रक (एएस-01एलसी-1253) से तलाशी के दौरान 22 साबुनदानी में संदिग्ध हेरोइन बरामद किया गया। बरामद हेरोइन का वजन साबुनदानी के बिना 295.5 ग्राम ग्राम आका गया है। पुलिस ने अभियान के दौरान दो मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सनोवर हुसैन (35, बंगाईगांव) और रूबियल मियां (24, बशिष्ठ ) के रूप में की गई है। जब्त हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator