दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 08 जून (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर की वशिष्ठ पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि ग्वालपाड़ा पुलिस की मदद से चलाए गए अभियान के दौरान वाहन चोरी मामले में शामिल दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नूर आलम उर्फ राहुल उर्फ बोरा (32, असम) और हिल्समार्ट संगमा (21, मेघालय) के रूप में की गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों वाहन चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator