लखनऊ, 08 जून (हि.स.)। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रविवार सुबह खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान अहिंदर गांव निवासी विजय उर्फ गप्पू (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि आज सुबह रहीमाबाद पुलिस को सूचना मिली कि विजय उर्फ गप्पू का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के गले पर धारदार हथियार और चेहरे पर खरोंच के निशान मिले हैं। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बेटा हरियाणा में मजदूरी करता था और एक माह पहले ही लौटा था। आज उसका शव मिला।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।————–
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक