प्रयागराज: पच्चीस लाख की रंगदारी मामले में डी गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज,08 जून (हि.स.)। झूंसी थाने की पुलिस टीम ने पच्चीस लाख की रंगदारी एवं जान से मारने की धमकी मामले में रविवार को राजेश यादव गैंग के सक्रिय सदस्य को टेलीफोन एक्सचेंज तिरंगा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित झूंसी थाना क्षेत्र के नैका महीन गांव निवासी बृजेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय संगरू लाल यादव है। इसके खिलाफ झूंसी थाने में धारा 190,191(2),191(3),333,308(5),351(3),352 बी.एन.एस.के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र में स्थित कोईलहा बसहरा गांव निवासी अमर बहादुर पुत्र स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद ने झूंसी पुलिस को सूचना दी गई कि अभियुक्तों ने जबरन वादी के प्लाट की बाउंड्री फांदकर अन्दर घुस कर गाली-गलौज करते हुए वादी की जमीन को अपने नाम करने तथा पच्चीस लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator