ढाका, 09 जून (हि.स.)। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, एयर ऑपरेशन किलो फ्लाइट के कमांडर और पूर्व चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर वाइस मार्शल एके खांडकर की पत्नी फरीदा खांडकर का निधन हो गया है। उन्होंने रविवार को ढाका के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में 82 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं।
ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, बांग्लादेश के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि वायुसेना प्रमुख ने फरीदा खांडकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। खबर में कहा गया है कि आज ढाका में बीएएफ शाहीन मस्जिद में अस्र की नमाज के बाद उनकी नमाज-ए-जनाजा होगी। इसके बाद बीएएफ शाहीन कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा
—————
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद