गुवाहाटी, 09 जून (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर की वशिष्ठ पुलिस ने असम-नगालैंड के सीमावर्ती इलाके से चोरी की एक कार समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि बसिष्ठा पुलिस थाने की एक टीम ने असम-नगालैंड सीमा के पास खटखटी से चोरी की गई स्विफ्ट डिजायर कार (एएस-01एफजी- 2462) को बरामद किया है।
कार 6 जून को गोलाघाट की यात्रा के बहाने ले जाई गई थी और बाद में गायब हो गई। इस पूरे मामले में बरपथार के पूर्णा नार्जारी (32) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी