जींद, 16 जून (हि.स.)। शेयर मार्केट में रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों से दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने 10 लाख 33 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
आरोपित की पहचान जींद के सरनाखेड़ी गांव निवासी सुशील के रूप में हुई है। सोमवार को जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि नरवाना की भगत सिंह कॉलोनी के सुरेश ने 10 अप्रैल को शिकायत देकर बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप पर मैसेज आया।
जिसमें रमेश नाम लिखा आ रहा था, तो उसे लगा उसका दोस्त रमेश चौधरी जो उसके साथ रोहिणी दिल्ली में जॉब करता था, वह बात कर रहा है। उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का मोबाइल नंबर दिया और बताया कि वह भी इसके माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके मुनाफा कमा रहा है। वह अपने शेयर मार्केट में लेनदेन के स्क्रीनशॉट उसके साथ शेयर करता था।
उसे भी फिर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करके प्रॉफिट के प्रोत्साहित किया। जिस पर उसने 13 अप्रैल को अनूप मेहरा से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए व्हाट्सअप मैसेज के द्वारा बात की और उसके कहे अनुसार अपने मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल कर ली।
इस पर उसने अपनी कुछ पर्सनल डिटेल लेने के बाद रजिस्ट्रेशन कर दिया। उसने 16 अप्रैल से 9 मई तक 2 करोड 31 लाख रुपए डलवा लिए। एप पर उसके इन्वेस्टमेंट के बाद प्रॉफिट सहित अपने पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि आपका प्रॉफिट का 20 प्रतिशत मैनेजमेंट फीस के लिए जमा करवा दो जोकि लगभग एक करोड़ 61 लाख 66 हजार 821 लाख बनता है।
उसने कहा कि उसके प्रॉफिट में से ये रुपए काट ले लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए गांव सरनाखेड़ी निवासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस इससे पहले भी इस मामले में 20 मई को दो, 22 मई को तीन, 27 मई को एक तथा 28 मई को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा