हत्या के मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

हत्या के मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

जालौन, 16 जून (हि.स.)। चुर्खी थाना पुलिस ने साेमवार काे जालौन रोड से हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दाे आराेपिताें काे जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित रवि दोहरे और पप्पी उर्फ कमल सिंह ने बीती 12 जून को अनूप दोहरे नाम के युवक से मारपीट की थी। ईंट मारकर दाेनाें काे घायल कर दिया था। इलाज के दौरान अनूप की मौत हो गयी थी। इसी हत्या के मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस उन दाेनाें की तलाश में जुटी हुई थी। उनकी लाेकेशन जालाैन राेड पर मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आराेपिताें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

administrator