ईरान के साथ संघर्ष के बीच इजराइल सरकार ने 2,700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

तेल अवीव, 17 जून (हि.स.)। ईरान और इजराइल के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच इजराइल सरकार ने मंगलवार को बताया कि अब तक देशभर से कम से कम 2,725 नागरिकों को उनके घरों से सुरक्षित स्थानों पर निकाला गया है। यह कदम हालिया सैन्य हमलों के मद्देनजर उठाया गया है, जो शुक्रवार से लगातार जारी हैं।

नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता

इजराइल सरकार ने युद्धग्रस्त इलाकों में नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के लिए आपातकालीन योजनाएं लागू की हैं। अधिकारियों के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन और मानवीय सहायता कार्यों में सेना और आपात सेवाएं पूरी मुस्तैदी से लगी हुई हैं।

सरकारी प्रेस कार्यालय (जीपीओ) के अनुसार, इजराइल में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 647 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें से कम से कम 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह संघर्ष शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ जब इजराइल ने ईरान के खिलाफ अभूतपूर्व हवाई हमले किए, जिनका मुख्य निशाना ईरान का परमाणु कार्यक्रम और शीर्ष सैन्य अधिकारी थे। इसके जवाब में ईरान ने भी मिसाइल और ड्रोन हमलों से पलटवार किया। पांचवें दिन भी यह संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator