अपडेट: मुरादनगर थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या मामले में थाना प्रभारी व दो दरोगा निलंबित

अपडेट: मुरादनगर थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या मामले में थाना प्रभारी व दो दरोगा निलंबित

गाजियाबाद, 19 जून (हि.स.)। मुरादनगर थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में थाना प्रभारी मुरादनगर व दो दरोगा निलंबित कर दिये गये है। पुलिस कमिश्नरेट ने इसको लेकर बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर ने मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह तोमर, रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक सूबे सिंह तथा बीट प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

administrator