गाजा में 72 फिलिस्तीनियों की मौत का दावा, 21 की मौत सहायता केंद्र के पास हुई

गाजा पट्टी, 19 जून (हि.स.)। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी (सिविल डिफेंस एजेंसी) ने दावा किया है कि गुरुवार को इजराइली गोलीबारी में पट्टी में कम से कम 72 लोग मारे गए, जिनमें 21 वे लोग भी शामिल हैं जो मध्य गाजा में सहायता वितरण स्थल के पास एकत्र हुए थे।

सिविल डिफेंस प्रवक्ता महमूद बास्सल ने बताया कि “सुबह से जारी इजरायली बमबारी के कारण मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। इनमें से 21 लोग खाद्य सहायता के इंतजार में मारे गए।”

वहीं, इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि नेतजारिम क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के पास आने पर सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं, लेकिन किसी घायल व्यक्ति की जानकारी नहीं है।

गाजा में नागरिकों और मानवीय सहायता के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर लगातार हो रहे हमलों की घटनाओं से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने बार-बार आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित मार्ग की मांग की है, लेकिन हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator