बिजनौर,19 जून (हि.स.)। कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के काजीपाड़ा इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। दो चोरों ने मिलकर एक व्यापारी को सामान खरीदने के बहाने ऊपर की मंजिल पर भेजा और इसी दौरान नीचे दुकान के गल्ले को पेचकस से तोड़कर नकदी पार कर दी। गनीमत यह रही कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए एक चोर को बाइक से भागते समय पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
काजीपाड़ा में स्थित एक दुकान पर गुरुवार दोपहर दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से कुछ सामान मांगा और फिर किसी बहाने से उसे ऊपर मंजिल पर भेज दिया। तभी नीचे मौजूद एक चोर ने गल्ले को पेचकस की सहायता से तोड़ा और उसमें रखी नकदी निकाल ली। इस दौरान दुकानदार को कुछ संदेह हुआ और जब वह नीचे लौटा तो एक युवक को भागते देखा।
दुकानदार ने तुरंत बाइक से पीछा किया और एक आरोपी को दबोचकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि दूसरा चोर मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। बताया गया कि पकड़ा गया युवक स्थानीय नहीं है और उससे पूछताछ में अन्य चोरियों के बारे में भी जानकारी मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि करीब पांच महीने पूर्व इसी दुकान से लगभग 40,000 रूपए की चोरी हो चुकी है, जिसमें चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। व्यापारी वर्ग ने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
बताया जा रहा है कि इसी इलाके में तीन अन्य दुकानों में भी इसी तरह पेचकस से गल्ला तोड़कर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इससे अंदेशा है कि कोई संगठित गिरोह इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है, जो व्यापारियों को चिह्नित कर वारदात को अंजाम देते हैं।
व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि इस पेचकस गैंग के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए और इलाके में नियमित गश्त बढ़ाई जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है और फरार साथी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र