प्रयागराज: रेस्टोरेंट में बमबारी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

प्रयागराज: रेस्टोरेंट में बमबारी करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

प्रयागराज, 20 जून (हि.स.)। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में अटाला के समीप शुक्रवार भोर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मोटर साइकिल सवार बदमाश गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया। उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। गोली से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने दी।

उन्होंने बताया कि गोली से घायल बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अब्दुल्ला बताया है। उसका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है। जबकि गिरफ्तार किया गया उसका साथी अपना नाम भानुप्रताप बताया है। पुलिस टीम ने उसके पास से एक मोटर साइकिल और तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि खुल्दाबाद के अटाला मोहल्ले में स्थित एक रेस्टोरेंट पर बमबारी इन्ही दोनों अपराधियों ने किया था। पुलिस की टीम भानुप्रताप से अभी पूछताछ कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

administrator