अंबेडकर जिस वर्ग के उसे कांग्रेस ने दलित माना जबकि भाजपा ने ललित-वसुन्धरा राजे

अंबेडकर जिस वर्ग के उसे कांग्रेस ने दलित माना जबकि भाजपा ने ललित-वसुन्धरा राजे

जयपुर/इंदौर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अंबेडकर जिस वर्ग के हैं, उस वर्ग को कांग्रेस ने दलित माना, जबकि भाजपा ने ललित। ललित मतलब सुंदर। उन्होंने कहा कि अंबेडकर कहते थे हिम्मत इतनी बड़ी रखो कि किस्मत भी छोटी लगने लगे।

वे इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित डॉ. भीम राव अंबेडकर सम्मान अभियान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। जिसमें एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कांग्रेस ने बाबा साहब का दाह संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया। उनके परिजनों को बॉम्बे में दाह संस्कार करना पड़ा। उनके सरकारी आवास को पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ने राष्ट्रीय स्मारक नहीं बनाया। यह मोदी जी ने किया। बाबा साहब को भारतरत्न कांग्रेस ने नहीं, अटल जी के प्रयास से वीपी सिंह सरकार ने दिया। मोदी जी ने सुप्रीमकोर्ट में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की। मुंबई में ‘स्टेच्यू ऑफ़ इक्वैलेटी’ का काम प्रगति पर है। भीम एप की शुरुआत मोदी जी ने की। डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर मोदी जी ने 120 देशों में स्मृति समारोह आयोजित किए।

30 सितंबर, 2015 के दिन मोदी जी ने बाबा साहब की स्मृति में डाक टिकट जारी किया। 2025 में मोदी जी नें 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

administrator