सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना कुण्डली क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या
करने के मामले में मंगलवार काे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी
आशीष और गौरव, दोनों निवासी छपरौली, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं।
घटना 27 अप्रैल 2025 को हुई थी। पीड़ित के चचेरे भाई इरफान,
निवासी सूरज कॉलोनी प्याऊ मनियारी कुण्डली ने थाना कुण्डली में शिकायत दर्ज करवाई थी।
इरफान के अनुसार, वह फेस-1, प्लॉट नम्बर 113, सेक्टर-53, एचएसआईआईडीसी, कुण्डली की
एक कम्पनी में हेल्पर के रूप में कार्यरत है, वहीं उसका चचेरा भाई आमीर उसी कम्पनी
में लाइन इंचार्ज के पद पर कार्यरत था।
कम्पनी में स्पीकर बजाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद आशीष
तेज आवाज में स्पीकर चला रहा था। आमीर द्वारा मना करने पर आशीष ने गाली-गलौच करते हुए
जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे कम्पनी से बाहर भेज दिया गया। शाम को कम्पनी
की छुट्टी के समय जब आमीर और इरफान गेट पर पहुंचे तो वहां आशीष, गौरव, राजा, राहुल
और एक अन्य युवक मौजूद थे।
आरोप है कि आशीष और गौरव ने अपने हाथों में चाकू लिए हुए थे
और उन्होंने आमीर पर हमला कर दिया। दोनों ने आमीर को पकड़कर उस पर चाकुओं से कई वार
किए। शोर सुनकर जब अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, तो दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।
गंभीर रूप से घायल आमीर को कम्पनी अधिकारियों ने तत्काल राजा
हरिश्चन्द्र अस्पताल, नरेला में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना कुण्डली में केस दर्ज
किया गया।
जांच अधिकारी उप-निरीक्षक नवीन ने अपनी टीम के साथ आशीष और
गौरव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड
पर सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना