हनुमानगढ़ी निकास द्वार पर लगाया गया वाटर कूलर

हनुमानगढ़ी निकास द्वार पर लगाया गया वाटर कूलर

–श्रद्धालुओं, भक्ताें को मिलेगी भीषण गर्मी से निजात

अयोध्या, 11 मई (हि.स.)। इन दिनाें भीषण गर्मी अपने शबाब पर है। जिससे रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को ठंडे जल के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी काे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पीएसएल और एचएसबीसी कंपनियों ने हनुमानगढ़ी निकास द्वार पर वाटर कूलर अर्थात जल प्याऊ लगाया है। जिसके ठंडे जल से श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से निजात मिले और साथ ही साथ श्रद्धालुओं को ठंडा जल मिले।

इससे पहले इस जनहित कार्य का शुभारम्भ महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार ने वैदिक मंत्राेच्चारण के बीच संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुम्बई से आए पीएसएल कम्पनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट आदेश गुप्ता ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि उनका उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं ठंडा जल उपलब्ध कराना है। ताकि सभी स्वस्थ और प्रसन्न रहें। उन्हें इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके।

वहीं धर्मसम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी एवं संकटमोचन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ी में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे गर्मी में बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए कम्पनी काे बहुत बहुत साधुवाद है। जाे उन्होंने यहां पर वाटर कूलर लगाया है। यह जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। आदेश गुप्ता द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र ओढ़ा और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, श्री निवास शास्त्री सहित अनेक श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

administrator