डीजीपी ने सोनीपत में की अपराध बैठक समीक्षा

डीजीपी ने सोनीपत में की अपराध बैठक समीक्षा

सोनीपत, 12 मई (हि.स.)। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रविवार शाम पुलिस

आयुक्तालय राई में जिला स्तरीय अपराध और कानून-व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता

की। बैठक में पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन सहित सभी पुलिस उपायुक्त शामिल रहे।

इस दौरान

जिले में वर्ष 2024 और 2025 के अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और कानून व्यवस्था

को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।

महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोनीपत पुलिस की सराहना करते हुए

कहा कि वर्ष 2024 में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता मिली है। वर्ष 2025 में भी

पुलिस की सक्रियता से जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हुई है।

पुलिस ने कई अपराधियों

को मुठभेड़ में पकड़ा है, जिससे स्पष्ट संकेत गया है कि अपराधियों से अब सख्ती से निपटा

जाएगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अपराध

की रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं।

अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित

और कठोर कार्रवाई की जाए। नशीले पदार्थों और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त नियंत्रण

रखा जाए और ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को ईमानदारी, समर्पण और एकजुटता

के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने

के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है और अपराधियों को कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना

करना पड़ेगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator